गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों के डिजिटल अपलोडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों की पत्रावलियों को आई.ए.एस.पी. सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है। इस दिशा में विधि अनुभाग द्वारा अब तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन लगभग 1300 से अधिक पत्रावलियों को सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराया जा चुका है।
इस कार्य को और अधिक प्रभावी व सुचारु रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से प्राधिकारण के वीसी द्वारा विधि अनुभाग में विशेष रूप से कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर और प्रशिक्षित ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अनुभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों की पैरवी के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुभागीय अधिकारी नियत तिथि से पहले संबंधित पत्रावलियों का गहन अध्ययन कर अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श अवश्य करें, ताकि न्यायालयीन मामलों में प्राधिकरण की सुदृढ़ पैरवी सुनिश्चित की जा सके। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है, जिससे न्यायालयीन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सके।