1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. GHAZIABAD NEWS : अवैध निर्माण को लेकर GDA सख्त, 10 बीघा जमीन पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

GHAZIABAD NEWS : अवैध निर्माण को लेकर GDA सख्त, 10 बीघा जमीन पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
GHAZIABAD NEWS : अवैध निर्माण को लेकर GDA सख्त, 10 बीघा जमीन पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर शहर में चल रहे अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रभारी प्रवर्तन जोन- 2 के नेतृत्व में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में राजेंद्र द्वारा ग्राम बसंतपुर सैंथली, मुरादनगर के पास गाजियाबाद में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

भारी विरोध के बाद भी हुई कार्रवाई

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगो से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।

अधिकारियों के साथ पुलिस बल रहा मौजूद

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अभियन्ता, एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल और प्राधिकरण का पुलिस बल मौजूद रहा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...