गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध निर्माणों पर सख्त कार्यवाही की गई। शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-5 की ध्वस्तीकरण टीम, अभियान के तहत ग्राम पिपलहेडा के खसरा सं०-335 पर मोहम्मद जाहिद हुसैन पुत्र अफसर अली और युसुफ अली पुत्र मुस्तफा अली द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही एस.आर. एन्क्लेव कॉलोनी पर पहुँची।
जहाँ कॉलोनी का मुख्य द्वार बन्द था। ध्वस्तीकरण टीम मुख्य द्वार को तोडते हुए कॉलोनी में पहुँची, इसके उपरान्त कॉलोनी के अन्तर्गत काली सड़कों, डिवाइडर इत्यादि को तोड़ने के उपरान्त बिल्डर का साइट ऑफिस तोडा गया। ध्वस्तीकरण दस्ते के द्वारा पार्को एवं बाउण्ड्रीवॉल को ध्वस्त करते हुए पक्की एवं अन्य कच्ची सड़कों को भी काटकर समाप्त कर दिया गया।
स्थल पर पुलिस थाना-धौलाना एवं जी.डी.ए. पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं विकासकर्ताओं तथा सहयोगियों को खदेडकर शान्ति व्यवस्था कायम की गयी। मौके पर प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, समस्त सुपरवाइजर एवं ध्वस्तीकरण दस्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी प्रवर्तन जोन-05 द्वारा बताया गया कि अवैध कालोनियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी तथा कोई अवैध निर्माण क्षम्य नहीं होगा। साथ ही जनता को अवैध कालोनियों के बारे में सचेत करते हुए इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने की सलाह दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि भविष्य में अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।