गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के यातायात को सुगम बनाने एवं क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोन-1 के जोनल प्लान के अनुसार प्रस्तावित हम तुम रोड एवं बंधा रोड से नूर नगर को जोड़ने वाली 18 से 24 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में संपन्न हुई, जिसमें अपर सचिव, संयुक्त सचिव, प्रभारी मुख्य अभियंता, प्रभारी मुख्य नगर नियोजक एवं संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में उक्त सड़क के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि इस सड़क के लिए टोटल स्टेशन सर्वे (TSS ) पूरा किया जा चुका है और उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है। इस संबंध में विज्ञापन भी पूर्व में प्रकाशित किया जा चुका है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भू-अर्जन अनुभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, जिससे निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि इस सड़क के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि के अधिग्रहण में केवल भू-धारक कृषकों को ही भूमि मूल्य का भुगतान किया जाएगा। अन्य भूमि स्वामियों को कम्पनसेटरी FAR (0.5) का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा , जिससे विकास प्राधिकरण पर वित्तीय भार को न्यूनतम रखा जा सके और शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
इसके अलावा, बैठक में यह निर्देश दिया गया कि इस प्रस्तावित सड़क का नामकरण जनसहभागिता के आधार पर किया जाए। इसके लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे इन सड़कों का नामकरण जनभावनाओं के अनुरूप हो सके। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निरंतर शहर के आधारभूत ढांचे के विकास में प्रयासरत है और भविष्य में भी नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेगा।