1. हिन्दी समाचार
  2. Azamgarh
  3. Azamgarh News: देवारा क्षेत्र में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, ग्रामीण मार्ग बाधित

Azamgarh News: देवारा क्षेत्र में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, ग्रामीण मार्ग बाधित

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के उत्तर दिशा में देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 59 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़नें के साथ जलस्तर खतरा बिंदु से 90 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Azamgarh News: देवारा क्षेत्र में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, ग्रामीण मार्ग बाधित

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के उत्तर दिशा में देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 59 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़नें के साथ जलस्तर खतरा बिंदु से 90 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।

जलस्तर में तीन दिनों से हो रही वृद्धि से देवारा क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है और ग्रामीणों की आवागमन आदि समस्याएं बरकरार है। वहीं देवारा क्षेत्र के चक्की, हाजीपुर, देवारा खास राजा, बूढ़नपट्टी, बांका, भदौरा, शाहडीह, मानिकपुर, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, अजगरा मगर्बी सहित एक दर्जन गांवों के रास्ते पानी से डूब चुके हैं और पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है। सगड़ी एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने बाढ़ चौकियों के साथ वर्मा श्यामदुलारी डिग्री कालेज में बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

बाढ़ चौकी हाजीपुर और जमुवारी पर लोगों से बाढ़ से होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। बदरहुआ गेज पर जलस्तर की जानकारी लिया। बाढ़ खंड के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटबंध पर सक्रिय रहने के निर्देश दिये है। साथ ही सभी कर्मचारियों से क्षेत्र में रहकर स्थिति पर हर पल नजर रखने और उससे अवगत कराते रहने के भी निर्देश दिये।बाढ़ को देखते हुए क्षेत्र में 53 नावों का संचालन शुरू करा दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...