हिंडन एयरपोर्ट से बहुत जल्द ही लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इसी के साथ कानपुर और आदमपुर के लिए भी उड़ान शुरू करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को लाइसेंस दिया जा चुका है। बता दें कि ये उड़ानें दो अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा शुरू की जानी है। वहीं दावा किया जा रहा है कि फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते या मार्च के शुरूआत तक लखनऊ, कानपुर और आदमपुर (पंजाब) के लिए यात्री हवाई यात्रा कर पाएंगे।
वहीं फ्लाई बिग के ऑपरेशन मैनेजर रतन धीर ने बताया कि हिंडन से लखनऊ और कानपुर के उड़ान के शुरूआत करने की संभावित तारीख अभी 15 फरवरी है, वहीं अगले एक दो दिनों में निश्चित तारीख की घोषणा होने की संभावना है। बता दें कि इन शहरों के लिए 19 सीटर एयरक्रॉफ्ट का इंतजाम किया है। आरसीएस स्कीम(क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना) में होने के चलते, किराया मात्र 1000 से 1200 रुपये ही रहेगा। मौसम की वजह से कोई परेशानी न हुई तो तय तारीख पर उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि किशनगढ़ (अजमेर) के लिए स्टार एयरलायंस कंपनी 16 फरवरी से उड़ान शुरू करने जा रही है। वहीं, इस कंपनी को आदमपुर (जालंधर) हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरूआत करने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। आदमपुर हवाई अड्डे कोरोना के समय से ही बंद है। बता दें कि जालंधर और होशियारपुर जाने वाले यात्रियों को हिंडन से हवाई सेवाओं के प्रारंभ होने से बहुत फायदा मिलने वाला है। हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी की निदेशक सरस्वती वेंकटेश ने कहा कि अभी उड़ान के लिए तारीखें, स्टार एयर की तरफ से तय नहीं हुई हैं कि वे कब से इन शहरों के लिए अपनी सुविधाएं देना शुरू करेंगे।