Ghaziabad News: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग कमिश्नरेट में गाजियाबाद का नाम 17 वें स्थान पर आया है। इसके साथ ही पड़ोस का जिला गौतमबुद्धनगर नाम में तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस कारण लंबित मुकदमों की संख्या ज्यादा हो गई है, वहीं साइबर अपराध के मामले भी लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रदेश सरकार ने जारी की है। इसके साथ ही रैंकिंग के लिए शासन द्वारा मानक तय किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा शासन की ओर से अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जाने वाले अभियानों को शामिल किया गया हैं।
इसके साथ ही इसमें मुख्य रूप से शिकायतों का निस्तारण, मुकदमों की जांच की स्थिति, महिला अपराध पर नियंत्रण, जैसे मामलों की जांच करना है। वहीं दूसरी ओर अपराध की सूचना पर पुलिस के पहुंचने की स्थिति और अपराधियों को सजा दिलाने जैसे मामलों में पुलिस की ओर से की गई पैरवी दी जाएगी।