Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा-निर्देशों पर अनिस्तारित संपत्तियों की विक्रय योजना में स्थल पर कैंप लगाया गया।
संजयपुरी योजना मोदीनगर में यह कैंप पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर आयोजित किया गया। इस कैंप में सैकडों इच्छुक व्यक्तियों ने भाग लिया और कैंप में आकर जानकारी प्राप्त की, वहीं संपत्तियों की खरीदारी भी की गई।
इस कैंप में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव, विशेष कार्याधिकारी, प्रथम प्रभारी संपत्ति प्रमुख अभियंता , अधिशासी अभियंता जोन -2, विधि अधिकारी, सहायक अभियंतागण समेत कई संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारी मौके पर ही लोन देने के लिये अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद में वर्ष 2024-25 के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना माह अगस्त 2024 में शुरू हुई। यह योजना पूरी तरह पारदर्शी है। आवंटी को ऑनलाईन माध्यम से सीधे सम्पत्ति को खरीदने का अवसर मिल जाता है।
बता दें कि मधुबन बापूधाम योजना प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना लगभग 4290 एकड क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें वर्तमान ‘पहले आओ पहले पाओ’ में अब तक कुल 42 फ्लैट बिक चुके हैं।
इससे प्राधिकरण को कुल दस करोड रूपये की आय हुई। इसी प्रकार संजयपुरी योजना मोदीनगर में कुल 48 फ्लैट खाली थे। इसमें वर्तमान ‘पहले आओ पहले पाओ’ में अब तक कुल 48 फ्लैट बिक चुके हैं। इससे प्राधिकरण को लगभग तीन करोड़ रूपये की आय हुई।
इसी प्रकार चन्द्रशिला (नेहरूनगर) योजना में कुल 28 फ्लैट खाली थे। इसमें वर्तमान ‘पहले आओ पहले पाओ’ में अब तक कुल 28 फ्लैट का विक्रय हो गया है। इससे प्राधिकरण को लगभग चौदह करोड़ रूपये की आय हुईं।
वहीं इन्द्रप्रस्थ योजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ में अब तक कुल 09 फ्लैट बके हैं। इससे प्राधिकरण को लगभग दो करोड पचास लाख रूपये की आय हुई। पिछले महीने 8 अगस्त को यह परियोजना शुरू हुई।
‘पहले आओ पहले पाओ’ में मात्र एक माह में प्राधिकरण के 427 भवनों का विक्रय कर दिया गया है। इससे प्राधिकरण को लगभग तीस करोड की आय होगी। प्राधिकरण के फ्लैट आज के बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ते हैं।
इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की वेबसाईट https://gdagaziabad.in व https://gdafcfs.gdagaziabad.in पर जाकर ऑनलाईन फॉर्म भर सकते हैं।