Site icon UP की बात

Ghaziabad News: जलभराव से लोग परेशान, गाजियाबाद नगर-निगम नहीं दे रहा ध्यान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अधिक बारिश के कारण जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों की आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है । सडकें जलमग्न नजर आ रही है, तो वहीं बच्चों को बडी कठिनाइयों का सामना करते हुए गंदे पानी से होतो हुए गुजरना पड रहा है ।

जलभराव से आवाजाही हुई प्रभावित

आपको बता दें कि अधिक बारिश के कारण  जलभराव से  लोगों  को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी अधिक होने के कारण सड़कों पर वाहनों की गति भी धीमी हो गई है। पानी की अधिकता के कारण वाहनों के इंजन भी खराब हो सकते हैं।

जलभराव से लोगों को हो रही समस्या

अधिक बारिश के चलते नालियां भर गई है,जिसके कारण कूड़ा सड़कों पर बहता हुआ नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर जलमग्न होने से सडक स्विमिंग पूल बनते हुए नजर आ रहे है ,और इस जलभराव में लोग बडी कठिनाई से  गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही सड़क पर गड्ढे होने से छात्रों के चोट लगने का खतरा बना रहता है।

नगर-निगम हुए लापरवाह

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के उन्नत विकास को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद नगर-निगम प्रशासन के आंखों पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। नगर निगम के अधिकारी शहर के विकास के कार्यों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Exit mobile version