1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gazipur LS Election 2024: करोड़ो का मालिक हैं गाजीपुर का अंसारी परिवार, हलफनामें के तहत इतनी है संपत्ति

Gazipur LS Election 2024: करोड़ो का मालिक हैं गाजीपुर का अंसारी परिवार, हलफनामें के तहत इतनी है संपत्ति

LS Election 2024: गाजीपुर संसदीय सीट से मुख्तार असारी की भतीजी नुसरत ने अपना नामांकन पत्र भरा। ऐसे में आइए उनके परिवार के संपत्ति के बारे में जानते हैं जिसे अंसारी परिवार नामांकन पत्र भरते हुए हलफनामें में बताया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gazipur LS Election 2024: करोड़ो का मालिक हैं गाजीपुर का अंसारी परिवार, हलफनामें के तहत इतनी है संपत्ति

LS Election 2024: गाजीपुर संसदीय सीट से मुख्तार असारी की भतीजी नुसरत ने अपना नामांकन पत्र भरा। ऐसे में आइए उनके परिवार के संपत्ति के बारे में जानते हैं जिसे अंसारी परिवार नामांकन पत्र भरते हुए हलफनामें में बताया है।

आम चुनाव 2024 के तहत उत्तर प्रदेश की गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से सपा ने मुख्तार अंसारी के परिवार से अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी को टिकट दिया है। गौरतलब है कि, मुख्तार अंसारी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई अभी चल रही है। जिसकी अगली सुनवाई 20 मई को ह। ऐसे में यह माना जा रहा है कि एहतियात के तौर पर नुसरत का नामांकन सपा और अंसारी परिवार ने कराया है। इसी को ध्यान में रखकर नुसरत और अफजाल ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नामांकन के लिए पेश किए गए चुनावी हलफनामे से दोनों की संपत्ति का पता चला है।

नुसरत के पास कितनी संपत्ति

नुसरत के संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास वर्ष 2022-23 में कुल 5 लाख 46 हजार 213 रुपये की आय आयकर विभाग के तहत दर्शाई गयी है। जिसमें 1 लाख 60 हजार रुपये कैश है। वहीं बैंक के खातों और अन्य तरह के निवेशों में कुल 24 लाख 30 हजार 153 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि रखे हुए सोने की कीमत की बात करें तो इनके पास 15 लाख 60 हजार रुपये का कुल 240 ग्राम का सोना है। इसी के साथ उनके पास टाटा नेक्सॉन भी है जिसकी वर्तमान कीमत 6 लाख रुपये बताई है। जबकि इनके पास जमीन देखें तो 5 करोड़ 90 लाख रुपये के जमीन की स्वामिनी हैं। इसके साथ-साथ उनके ऊपर 6 लाख 94 हजार 21 रुपये का लोन भी लगा है।

अब अफजाल अंसारी के संपत्ति के बारे में जानते हैं

अफजाल असारी के पास 5 लाख 75 हजार रुपये कैश में रखे हुए हैं। बैंक में जमा राशि और अन्य किये गए निवेश को मिला कर अफजाल के पास 67 लाख 97 हजार 152 रुपये की संपत्ति है। इन चल संपत्तियों ते तहत अफजाल के पास सोने की दो अंगूठियां हैं जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार है, इनके पास तीन बंदूकें भी हैं जिनकी कीमत करीबन 12 लाख 25 हजार रुपये है। वहीं उनकी पत्नी फरहत के पास 380 ग्राम का गोल्ड है जिसकी वर्तमान में कुल कीमत 24 लाख 70 हजार रुपये लगाई गयी है। इसके साथ-साथ उनके पास 1.50 किलोग्राम चांदी भी है जिसकी वर्तमान में कुल कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये है। वहीं उनकी पत्नी कुल 1 करोड़ 47 लाख 85 हजार 72 रुपये की चल संपत्ति की स्वामिनी हैं।

अफजाल की पत्नी फरहत को मोबाइल टावर से आता है पैसा

अचल संपत्तियों की बात की जाए तो अफजाल के पास वर्तमान में 14 करोड़ 40 लाख की कृषि योग्य, गैर कृषि योग्य जमीनें और भवन हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 21 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

वहीं अफजाल के आय के स्रोत को देखें तो वह लोकसभा और यूपी विधानसभा से मिलने वाली पेंशन, दुकानों के किराये और खेती से होने वाली कमाई से अपना जीवन निर्वहन करते हैं। इसके साथ-साथ उनकी पत्नी फरहत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने, सिलाई-कढ़ाई करने से भी आय मिलती है। वहीं पास में लगे मोबाइल टावर से भी उनको किराया मिलता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...