बिजनौर में फर्जी आधार कार्ड के बेस पर जेल में बंद प्रेमी से मुलाकात करने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया। नजीबाबाद के मोहल्ला सेवाराम का रहने वाला अनिकेत पिछले चार महीने से दुष्कर्म के आरोप की वजह से जेल में बंद है। उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली कथित प्रेमिका सोमवार को जेल में मुलाकात करने पहुंच गई थी। जेल में मुलाकात के लिए अपनी पहचान छिपाने के लिए आरोपी युवती ने प्रियंका नाम की लड़की के आधार का इस्तेमाल किया।
फर्जी आधार पर मुलाकात करने वाली युवती को युवक की मां और अन्य परिजनों ने पकड़ लिया था। जिनका कहना था कि पहले दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया और अब मिलने भी आती है। जानकारी सामने आई है कि कथित प्रेमिका इससे पहले भी दो बार मुलाकात कर चुकी है। प्रेमिका जेल में बंद युवक से शादी की जिद पर अड़ी हुई है। अब इस मामले में जेल में बंद अनिकेत की मां की ओर से आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया। जो किरतपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। शहर कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवती ने सोमवार को जेल में प्रेमी से मुलाकात की। इससे पहले भी दो बार वह जेल में प्रेमी से मिल चुकी है। युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट।