1. हिन्दी समाचार
  2. गाजियाबाद
  3. Ghaziabad News: एंटी रोमियो स्क्वाड दल ने बच्चियों को किया गया जागरूक, एसआई सीमा ने बताया- विपरीत परिस्थिति से कैसे बचें

Ghaziabad News: एंटी रोमियो स्क्वाड दल ने बच्चियों को किया गया जागरूक, एसआई सीमा ने बताया- विपरीत परिस्थिति से कैसे बचें

स्कूल में आईं एंटी रोमियो स्क्वाड की लीडर एसआई सीमा ने बेटियों को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक आप 18 वर्ष की आयु पार न कर ले तब तक अपना सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ना बनाएं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad News: एंटी रोमियो स्क्वाड दल ने बच्चियों को किया गया जागरूक, एसआई सीमा ने बताया- विपरीत परिस्थिति से कैसे बचें

योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण कर रही है। पुलिस इस अभियान के तहत बच्चियों और महिलाओं को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को गाजियाबाद जिले में पुलिस ने स्कूलों में महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी। इसी के साथ पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को सजग और सतर्क किया। गाजियाबाद के सुशीला देवी इंटर कॉलेज में पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वाड की महिला दल के साथ बच्चियों ने अपने विचार साझा किए और अपनी समस्याओं को भी एंटी रोमियो स्क्वाड को बताया।

स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि अक्सर बच्चियां स्कूल आते-जाते वक्त मनचलों की फब्तियां और छींटाकशी से परेशान रहती थीं। लेकिन एंटी रोमियो स्क्वायड के बनने के बाद ऐसी घटनाओं में तो कमी आई है। उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर उनके साथ गलत कार्य किए जाते हैं। ऐसे में स्कूल में रोजाना 15 मिनट की स्पेशल क्लास सभी लड़कियों को दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान लड़कियों सिखाया जाता है कि कैसे वह सोशल मीडिया से दूर रहें और यदि उनके साथ कोई ऐसा कर रहा है तो वह अपने परिवार और पुलिस को बताने में जरा भी ना हिचकें। स्कूल में आईं एंटी रोमियो स्क्वाड की लीडर एसआई सीमा ने बेटियों को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक आप 18 वर्ष की आयु पार न कर ले तब तक अपना सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ना बनाएं।

उन्होंने बच्चियों को आगाह करते हुए कहा कि जब स्कूल आए और वापस घर जाएं तो रास्ते में किसी का लिया-दिया कुछ न खाएं । इसके साथ ही अगर उन्हें समय से कभी वाहन नहीं मिलता है कोई शख्स उनसे आकर कहता है कि हम आपको छोड़ देंगे तो ऐसे में वह किसी से लिफ्ट भी ना लें। इसके बाद भी अगर कोई उनके साथ रास्ते में जोर जबरदस्ती करता है तो सबसे महत्वपूर्ण हथियार का सहारा उस समय ऐसी बेटियों को लेना चाहिए जो उनकी रक्षा करने में हमेशा सहायक होगा और वह हथियार है उनकी आवाज।

उन्होंने बच्चियों को बताया कि जब कोई उनके साथ जबरदस्ती करें तो वह डरने की जगह जोर-जोर से चिल्लाएं जिससे आसपास के लोग उनकी मदद करने आ सकें। इसके अलावा सभी प्रकार की हेल्पलाइन नंबर भी पुलिस ने नारी सशक्तिकरण की सभा में शामिल हुई बच्चियों को बताएं।

गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...