1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. GKP NEWS: गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी

GKP NEWS: गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी

गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन बहुत से मायने में भी खास होता है। क्योंकि इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका निभाते हैं।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
GKP NEWS: गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी

GKP NEWS: गोरक्षपीठ में विजयादशमी का दिन बहुत से मायने में भी खास होता है। क्योंकि इस दिन यहां संतों की अदालत लगती है और गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका निभाते हैं।

इस दौरान नाथपंथ की परंपरा के अनुसार हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर द्वारा संतों के विवादों का निस्तारण किया जाता है।

वहीं गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे।

इसके साथ ही पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे। यह शोभायात्रा तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी।

गोरक्षपीठाधीश्वर में महादेव की पूजा करेंगे सीएम योगी

इस शोभायात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुडकर मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके बाद सीएम की शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी।

जहां पहुंचकर सीएम वहां चल रही रामलीला में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही सीएम प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर उनकी आरती भी उतारेंगे।

तिलकोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

आपको बता दें कि विजयादशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में होने वाले पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे और गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे ।

विजयादशमी के दिन शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोजन का भी आयोजन होगा। जिसमें अमीर-गरीब और जाति-मजहब के लोगों से बिना भेदभाव किए बडी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...