Site icon UP की बात

Khush-khabari: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, बैंक और रेलवे में निकली भर्तियां

Good news for youth looking for government jobs, recruitment in banks and railways

Good news for youth looking for government jobs, recruitment in banks and railways

सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक, और रेलवे,में इस वक्त भर्तियां निकली हैं। नौकरियों को लेकर जद्दोजहद कर रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर हो सकता है । ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट भर्तियों से जुड़े अपडेट्स। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरियों के लिए बैंक, रेलवे और SSC की तैयारी करने वालों के लिए खशुखबरी है। सरकारी विभागों ने अभी बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसमें रेगुलर जॉब से लेकर अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग तक शामिल है। ऐसे में नौकरियों तलाश रहे युवाओं के लिए ये अच्छा मौक़ा होने वाला है, इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बैंक, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी समेत तमाम नौकरियों की जानकारियां इन के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है इन सब की जानकारी आपको वहीं मिलेंगी।

किस विभाग में निकली हैं नौकरियां

उत्तर-पूर्वी रेलवे में 1104 आईटीआई अपरेंटिसशिप की भर्ती के लिए नौकरी निकली है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 जुलाई 2024 निर्धारित है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आईटीआई में पास होना आवश्यक है। इसके लिए उम्र सीमा 15 से 24 साल है। अपरेंटिसशिप की ट्रेनिंग उत्तर-पूर्वी रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप और लोकोमोटिव शेड में होगी।

साथ ही अब एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। इसके जरिए विभिन्न मंत्रालयों और ऑर्गनाइजेशन में बंपर भर्तियां होंगी। दिए नोटिफिकेशन के अनुसार SSC CGL 2024 में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर 17,727 वैकेंसी आई है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को ग्रेंजुएट होना जरूरी है। आवेदन SSC की वेबसाइट पर जाकर करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है।

Exit mobile version