गोरखपुर : तीन दिवसीय वेबिनार का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे- पढ़े
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पूर्वांचल के विकास के रोडमैप पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। दस दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय वेबिनार का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस वेबिनार और संगोष्ठी का आयोजन प्रदेश का नियोजन विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सहयोग से कर रहा है।
इसमें पूर्वांचल के जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और उद्योग के विकास की योजना तैयार करने के लिए विचार विमर्श होगा जिसमें देश विदेश के एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीपद यशो नाइक मौजूद रहेंगे।
तीन दिवसीय वेबिनार में विशेषज्ञ पूर्वांचल के विकास पर अपनी राय देंगे जिस आधार पर योगी सरकार इस क्षेत्र के 28 जिलों के विकास का रोडमैप तैयार करेगी।
इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार डॉक्टर के वी राजू ने बताया कि पूर्वांचल की खुशहाली के लिए शिक्षा, कृषि जैसे क्षेत्र के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को बनाने और वर्तमान व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।
कृषि क्षेत्र के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने और आईटी सेक्टर के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को अंग्रेजी भाषा सिखाने की आवश्यकता है। हर साल पूर्वांचल बाढ़ से प्रभावित होता है जिसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
इन सब समस्यायों पर विचार के लिए राष्ट्रीय वेबिनार में विद्वान अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। इनके आधार पर योगी सरकार पूर्वांचल के विकास की योजनाएं बनाएगी।