लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के युवाओ के लिए तमाम तरफ के योजनाए चला रहे है ताकि प्रदेश के युवाओ को बेरोजगारी से बचाया जा सके। इसी बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर गीडा के कालेसर जीरो प्वाइंट पर 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. यहां उन्होंने सबसे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानि गीडा में तैयार एसडी इंटरनेशनल का भूमि पूजन किया. आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में फूड पैकेजिंग के लिए मटेरियल तैयार होगा. इसकी पैकेजिंग ऐसी होगी कि 6 महीने तक भोजन सुरक्षित रहेगा. इसके खुलने से सात सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोडक्ट कितना भी अच्छा हो, अगर बाहरी आवरण ठीक नहीं है तो बहुत संघर्ष करना पड़ जाता है. एक बार फिर मजाकिए अंदाज में उन्होने सांसद रवि किशन को लेकर जनता से संवाद किया. सीएम योगी ने पूछा रवि किशन की फिल्मों को कितने लोगों ने देखा है? कितने लोग फ्री में देखना चाहेंगे? फिल्म देखेगो या नहीं? फिल्म में रवि किशन पूरा डेंटिंग-पेटिंग कर के आते हैं. ठीक ऐसे ही जब पैकेजिंग कर उत्पाद बाजार में आता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है. इस दौरान सीएम योगी ने 120 एकड़ में आवासीय परियोजना भी लॉन्च की. आवासीय योजना में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड होंगे.
कालेसर में व्यावसायिक और आवासीय परियोजना कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहतर हैं. इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, लखनऊ-मुजफ्फरपुर फोरलेन राजमार्ग और सोनौली राजमार्ग से है. कालेसर में ही एक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने की भी योजना है. सीएम योगी ने एसडी इंटरनेशनल की करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली यूनिट का शिलान्यास और गीडा की 90 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 दूसरी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. वहीं योगी सरकार यूपी की जनता के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. गरीबो से लेकर बेरोजगार युवाओ तक के लिए उन्होने हर तरीके से सुविधाए देने का प्रयास किया है ताकि यूपी की जनता को किसी भी तरीके से परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उत्तर प्रदेश में जन समस्याओं का निवारण हो सके.