गोरखपुर में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलते कुड़े के ढेर बता रहे हैं कि, गोरखपुर में नगर निगम कितना संवेदनहीन हो चुका है। शहर के बीचों-बीच नगर निगम द्वारा कुड़ा एकत्र किया जाता है जो किसी गंभीर बिमारी को दावत देता नजर आ रहा है।
आसपास के रहने वाले लोगों के साथ ही आने-जाने वाले लोग दुर्गंध से परेशान रहते हैं। इस संबंध में नगर आयुक्त से जब हमारी टीम ने बात की तो नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कुड़ा कलेक्शन के लिए 100 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई है। शहर में लगने वाले कुड़ा का ढेर जल्दी ही शिफ्ट कर दिया जाएगा इसके लिए डंपिंग ग्राउंड का निर्माण पूर्ण हो गया है।
अब ये देखने वाली बात है कि कूड़ा निस्तारण कब तक होता है।