Site icon UP की बात

GORAKHPUR NEWS: अब बांग्लादेश के बार्डर से गोरखपुर के मार्ग होते हुए दिल्ली तक जाएगी ट्रेन

Kanpur Railway News: Provision to run special trains from Kanpur during the festive season, number of coaches will also increase

Kanpur Railway News: Provision to run special trains from Kanpur during the festive season, number of coaches will also increase

GORAKHPUR NEWS: अब यात्रियों के लिए बांग्लादेश के बॉर्डर से लेकर गोरखपुर के मार्ग तक होते हुए दिल्ली तक जाने वालों के लिए बेहद खास खबर सामने आ रही है।

दरअसल, राधिकापुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के रास्ते एक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को साप्ताहिक रुप से चलाने से गोरखपुर वासियों को दिल्ली जाने-आने का एक और विकल्प मिल जाएगा और उनकी यात्रा भी सुखद हो जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनल से शुरु होगा ट्रेन संचालन

बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल से इस ट्रेन का संचालन 06 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार को और राधिकापुर से 08 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर से आनंद विहार जाने के लिए यह ट्रेन मंगलवार रात 02.55 बजे रवाना होगी।

ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी गई

दरअसल, पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आते-जाते हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए एक नई ट्रेन यूपी के रास्ते दिल्ली जाएगी।

इसके साथ ही ट्रेन की समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अक्तूबर से राधिकापुर स्टेशन से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों से होते हुए जाएगी ट्रेन

यह कुछ स्टेशन है लियागंज, रायगंज, बारसोई, सालमारी, सोनैली, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज से होते हुए यह ट्रेन गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Exit mobile version