31 दिसंबर से एक जनवरी तक सरकार ने लगाया रात्रि कर्फ्यू, पढ़े
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। वहीं, ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस के मिलने से पूरे विश्व चिंताएं और भी बढ़ गई हैं। कोरोना महामारी पर प्रभावी रोकथाम के लिए इसकी वैक्सीन को लेकर अभी भी वैज्ञानिकों की कोशिशें जारी हैं।
इसी बीच साल 2020 के खत्म होने और नए साल 2021 के शुरू होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर कोरोना के मद्देनजर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया है।
राजस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक, प्रदेश जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व श्रीगंगानगर में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है।
इन शहरों के साथ ही इनके तहत आने वाली नगर पालिका क्षेत्रों में नये साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा।
बुधवार को गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। इस आदेश के मुताबिक, एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम, समारोह पर भी रोक रहेगी।
आतिशबाजी पर भी प्रतिबंद रहेगा। आदेश के मुताबिक, 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद मेडिकल और जरूरी चीजों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।