उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने 250 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र समाधान (Quick Resolution) के निर्देश दिए। बीमार व्यक्तियों की सहायता को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इलाज के लिए आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इलाज से जुड़ा एस्टिमेट (Treatment Estimate) तैयार कराएं, सरकार सहायता देने के लिए तैयार है।
गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple Complex) में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने स्वयं लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर जरूरतमंद की सहायता की जाएगी और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर चिंतित न हो।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों (Officials) को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के समाधान में तत्परता बरती जाए और कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की पीड़ा को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।
जनता दर्शन के दौरान कई लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा:
✅ इलाज से जुड़ा एस्टिमेट तैयार कराएं, सरकार मदद करेगी।
✅ प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपकर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
✅ सुनिश्चित किया कि जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता में कोई देरी न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आए बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने:
✅ बच्चों से पढ़ाई और उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा।
✅ उन्हें टॉफी और चॉकलेट दीं।
✅ उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
✅ अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
✅ जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
✅ सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।