1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj News: हनुमान मंदिर कॉरिडोर के तहत पुजारियों के लिए व्यवस्था करेगी सरकार, महाकुंभ के बाद शुरू होगा काम

Prayagraj News: हनुमान मंदिर कॉरिडोर के तहत पुजारियों के लिए व्यवस्था करेगी सरकार, महाकुंभ के बाद शुरू होगा काम

यूपी के प्रयागराज में कल यानी 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने बंधवा स्थित हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के पहले फेज के पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन कर दिया। इसी के साथ अब मंदिर कॉरिडोर के दूसरे फेज की शुरुआत होने वाली है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Prayagraj News: हनुमान मंदिर कॉरिडोर के तहत पुजारियों के लिए व्यवस्था करेगी सरकार, महाकुंभ के बाद शुरू होगा काम

यूपी के प्रयागराज में कल यानी 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने बंधवा स्थित हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के पहले फेज के पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन कर दिया। इसी के साथ अब मंदिर कॉरिडोर के दूसरे फेज की शुरुआत होने वाली है। इस दूसरे फेज के तहत मंदिर कॉरिडोर के अंदर कई प्रमुख निर्माण होने हैं। जिसकी शुरुआत महाकुंभ के बाद हो जाएगी। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपनी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है ताकि समय पर पूरा कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

यहां अभी नहीं थी शौचालय की सुविधा

गौरतलब है कि बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में प्रत्येक दिन हजारों संख्या में हनुमान जी के भक्त हनुमान जी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। पर उन भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के परिवेश के आसपास मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। जिसको ध्यान में रखकर पीडीए की ओर से मंदिर के कॉरिडोर में सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

अभी तक यहां आने वाले भक्तों में सबसे ज्यादा परेशानी महिला भक्तों को शौच आदि व्यवस्था के न होने से होती थी। ऐसे में अब यहां पर पूजन सामग्री, फूल और प्रसाद आदि के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं दूसरे फेज में कॉरिडोर के अंदर कई अन्य मंदिरों का निर्माण भी कराया जाना है। जिसका प्रारूप लगभग तैयार हो चुका है।

पुजारियों के रहने की व्यवस्था

इस फेज में किला के पास बन रहे कॉरिडोर में मंदिर के पुजारियों के रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए भी अलग से कमरों को अभी से ही तैयार कर दिया गया है। पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा ने इस संदर्भ में कहा कि सभी निर्माण किला से निर्धारित दूरी पर किए जा रहे हैं। ताकि सेना को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।

इसके अलावा दूसरे फेज में मंदिर को पहले से अधिक भव्य बनाने का कार्य जारी है। जिसकी शुरुआत महाकुंभ-2025 के बाद मार्च में की जाएगी। ताकि महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करनी पड़े।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...