1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP NEWS : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जरूरतमंदों को किया लाभान्वित, बेटियों को शिक्षित करने पर दिया जोर

UP NEWS : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जरूरतमंदों को किया लाभान्वित, बेटियों को शिक्षित करने पर दिया जोर

...

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जरूरतमंदों को किया लाभान्वित, बेटियों को शिक्षित करने पर दिया जोर

श्रावस्तीः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनपद श्रावस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने 200 आंगनबाड़ी एवं डिग्निटी किट, 100 भूमिहीन लाभार्थियों को पट्टा आवंटन पत्र, 100 आयुष्मान कार्ड, 50 छात्राओं को स्पोर्ट्स किट, 300 टीबी मरीजों को पोषण किट, 100 आपदा मित्रों को व्हीलचेयर तथा 250 मुद्रा लोन एवं 300 मुख्यमंत्री युवा लोन के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचडी उपचारित बच्चों से संवाद भी किया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी के बच्चों ने छह विभिन्न कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी, जबकि विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने विकसित भारत एवं दहेज प्रथा पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये केंद्र बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की ओर प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि समाज के सभी वर्गों को इनका अधिकतम लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शिक्षित बेटियां न केवल अपने परिवार को सशक्त बनाती हैं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के ’’सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए विगत 08 वर्षाे के दौरान प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आज महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें विगत आठ वर्षों में जनपद की जो उपलब्धियां रही है, उनकी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये गये है, जिसमें सम्बन्धित विभागों के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ ले सकते है। मेले में प्रयागराज महाकुम्भ का जल भी लाया गया है, जिसे आम जनमानस में वितरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, श्रावस्ती ने राज्यपाल की प्रेरणा से जनपद में चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत एवं सम्भव अभियान के उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी और इसकी रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटरमीडिएट तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से समस्त बच्चों को आयरन टैबलेट की खुराक प्रदान की गई। जिसके परिणाम स्वरूप एनीमिया की दर में निरंतन कमी आई और एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

राज्यपाल के मार्गदर्शन में किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगवाई गई है। हृदय रोगी बच्चों को अलीगढ़ भेजकर इलाज कराया गया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी द्वारा जो भी निर्देश दिए गए है, उनका अनुपालन किया जा रहा है।  इस अवसर पर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्कूली बच्चे, लाभार्थीगण व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...