Site icon UP की बात

UP News : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, मंत्रियों विश्वविद्यालों के कुलपतियों और अधिकारियो ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज अपने जन्मदिवस के मौके पर राजभवन में विशेष आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें भोजन परोसा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा, रुचियों तथा भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में जाना। राज्यपाल ने बच्चों की मुस्कान को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा, “बच्चों के साथ बिताया गया हर पल अनमोल होता है और उनका स्नेह सबसे बड़ा आशीर्वाद है।”

इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग, पत्र और कार्ड राज्यपाल को उपहार स्वरूप दिए, जिसकी राज्यपाल ने सराहना की।

राज्यपाल के जन्मदिवस समारोह में प्रदेश के कई मंत्रीगण, विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए। सभी ने राज्यपाल को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

Exit mobile version