Site icon UP की बात

Lko News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अग्निशमन सुरक्षा रैली को दिखायी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अग्नि सुरक्षा दिवस के अवसर पर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह रैली को राजभवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अग्नि सुरक्षा के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट

राज्यपाल को अग्निशमन एवं आपात सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फ्लैग लगाया गया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

रैली का मार्ग और समापन स्थल

यह रैली राजभवन से निकलकर बंदरिया बाग, फन सिनेमा, गोमती नगर, पॉलिटेक्निक चौराहा, इंदिरा नगर, एचएएल, महानगर, कपूरथला, आईटी चौराहा, डालीगंज, बांसमंडी, सिटी स्टेशन, गोलागंज, कैसरबाग, नूर मंजिल और बर्लिंगटन चौराहा होते हुए विधानसभा भवन पर समाप्त होगी।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा श्री आदित्य मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती पद्मजा चौहान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री विजय कुमार सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

Exit mobile version