Site icon UP की बात

Lko News: बाबा साहेब की जयंती पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजभवन में आयोजित समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं भी दीं।

संविधान की मूल प्रति पर अर्पित किए पुष्प

राज्यपाल ने इस अवसर पर विशेष रूप से मंगवाई गई भारतीय संविधान की मूल प्रति पर पुष्प अर्पित कर संविधान के प्रति अपनी गहन श्रद्धा एवं आस्था व्यक्त की। यह पहल संविधान की गरिमा और बाबा साहेब के योगदान को समर्पित थी।

राजभवन के अधिकारियों की सहभागिता

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर प्रमुख सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विधि परामर्शी श्री प्रशांत मिश्र, विशेष कार्याधिकारी श्री अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, विशेष सचिव श्री श्रीप्रकाश गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी ने बाबा साहेब के चित्र और संविधान की मूल प्रति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Exit mobile version