Site icon UP की बात

Noida News: ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी बनेंगे सिस्टर सिटी

ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी, वर्जीनिया को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच शिक्षा, व्यापार, टेक्नोलॉजी, बायोटेक, कृषि और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल के तहत मंगलवार को लोउडन काउंटी के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दौरा किया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का अवलोकन किया।

बैठक में लोउडन काउंटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर ने अपनी टीम के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह और ओएसडी अभिषेक पाठक भी मौजूद रहे। बैठक में ग्रेटर नोएडा के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

ग्रेटर नोएडा का विकास और बुनियादी ढांचा

प्राधिकरण ने अपनी प्रस्तुति में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे, डाटा सेंटर हब, आईआईटीजीएनएल (IITGNL) और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब जैसी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, वेस्ट कलेक्शन सिस्टम और ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र को एक मजबूत औद्योगिक और तकनीकी हब के रूप में विकसित किया जा सके।

सिस्टर सिटी समझौता: नए अवसरों की राह

दोनों शहरों के बीच सिस्टर सिटी समझौते (MOU) पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, जिससे शिक्षा, व्यापार, संस्कृति और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूती मिलेगी। इस समझौते के तहत दोनों शहरों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के यहां जाकर अध्ययन और अनुसंधान कर सकेंगे, जिससे व्यापार और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

इस साझेदारी से ग्रेटर नोएडा और लोउडन काउंटी के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मजबूती मिलेगी, जिससे दोनों शहरों में निवेश और व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी। यह पहल दोनों क्षेत्रों की औद्योगिक और शैक्षिक क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Exit mobile version