ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सेक्टर 3 में पिस्टल दिखाकर चैन और अंगुठी लुटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश से पुलिस ने एक पिस्टल, बाइक और लूट की ज्वैलरी बरामद किया है। इसके बाद उस बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिसरख थाना पुलिस और बदमाश से मुठभेड़
अब पुलिस फरार बदमाश को पकड़ने को लिए कॉम्बिंग कर रही है। बिसरख थाना पुलिस और बदमाश की ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3 के पास मुठभेड़ हुई। ग्रेटर नोएडा में बदमाश आए दिन आम लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहते हैं। कई बार यहां पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो चुकी है। अब पुलिस की एक बार फिर बदमाशों से मुठभेड़ हुई है।
मार्च में भी पुलिस के साथ बदमाशों की हुई थी मुठभेड़
पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में कोई भी कोताही नहीं बरत रही है। लेकिन बदमाश घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। मार्च में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब बीटा-2 थाना पुलिस का कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। उस वक्त भी एक बदमाश को पैर में गोली लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ग्रेटर नोएडा से संवाददात युनुस आलम की रिपोर्ट।