योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत गैंगस्टर और माफिया पर शिकंजा कस रही है। सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है गैंगस्टर और माफिया कोई भी हो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर मनोज आसे के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है।
गैंगस्टर मनोज आसे को पुलिस ने 28 अप्रैल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। अब उसकी प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। यूपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने मनोज आसे को माफिया चिन्हित किया है।
माफिया मनोज आसे इमलिया गांव का रहने वाला है। आज एडीसीपी डीसीपी अशोक कुमार, एडीसीपी पवन कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एसएचओ दनकौर और एसएचओ ईकोटेक फर्स्ट भारी फोर्स मौके पर पहुंचे। उसकी क्राइम कुंडली की बात करें तो उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध कब्जे सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने जिस फ्लैट को जब्त किया है उसकी अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। कार्रवाई के बाद पुलिस आयुक्त ने कहा कि अवैध धन से अर्जित प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है। यह कार्रवाई जारी रहेगी। मंगलवार को मनोज आसे का सेक्टर बीटा टू थानाक्षेत्र में करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत का फ्लैट जब्त किया गया है।