Site icon UP की बात

GRP NEWS: दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

GRP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आएंगे। जहां पर वह महराजगंज में पीपीपी मोड पर बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही चौक बाजार में बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

वहीं दूसरी ओर आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए वह गोरखनाथ मंदिर की ओर पहुंचेंगे। इसी कडी में मुख्यमंत्री 26 अक्तूबर को रामगढ़ताल में चले रहे राष्ट्रीय सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और उपस्थित कार्यक्रम में सभी जनता को संबोधित भी करेंगे।

सीएम के आगमन पर सजाया जा रहा है मेडिकल कॉलेज

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पीपीपी मोड पर संचालित केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 25 अक्तूबर को उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सीएम के आगमन के पहले ही मेडिकल कॉलेज को सजाया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री एमबीबीएस छात्रों के साथ भी संवाद कर सकते हैं। इसके लिए भी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। वहीं दूसरी ओर केएमसी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यमंत्री के प्रयास से देश के अंतिम छोर पर बसे महराजगंज जिले में यहां से पढ़ कर निकलने वाले छात्र पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Exit mobile version