चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती के पावन अवसर पर प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। प्रभु श्रीराम के परम भक्त संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ी कि मंदिर की ओर एक किलोमीटर तक लाइन लग गई। मंदिरों में सुबह से ही पंचामृत स्नान, जड़ी-बूटियों से अभिषेक, शृंगार और विशेष आरती का आयोजन किया गया।
संकटमोचन की आराधना में जुटे श्रद्धालु, कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम
शहर के लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में विशेष पूजन के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसरों में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भीड़ को व्यवस्थित रखा जा सके।
श्रद्धालु धार्मिक अनुशासन और उत्साह के साथ हनुमान चालीसा और राम नाम का जाप करते हुए मंदिरों की ओर बढ़ते नजर आए। हर ओर “जय बजरंग बली” और “सियाराम के सहारे” जैसे जयघोष गूंजते रहे।
बड़े हनुमान मंदिर और हनुमत निकेतन में विशेष आयोजन
प्रयागराज के बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में सुबह 5 बजे से ही अभिषेक और विशेष पूजन शुरू कर दिया गया। दोपहर बाद वहां हनुमान जी का भव्य श्रृंगार करके विशेष आरती संपन्न की जाएगी।
वहीं, सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में भी श्रृंगार, पूजन और आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
डागा परिवार द्वारा भंडारा, सुंदरकांड पाठ और शोभायात्रा
बड़े हनुमान जी मंदिर किला की ओर, सुबह 10 बजे से डागा परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है।
आजाद पार्क स्थित ज्ञानवृक्ष ब्रह्मविद्या मंदिर में शाम 4 बजे से हनुमान जी का श्रृंगार, फिर सामूहिक सुंदरकांड पाठ और भंडारा संपन्न होगा, जहां भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आएंगे।
नैनी क्षेत्र में शोभायात्रा का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। ईश्वर प्रेम आश्रम के सामने स्थित अभिमन्यु शाखा पार्क से सुबह 10 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस आश्रम पहुंचेगी।