उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बुलडोजर पॉलिटिक्स को लेकर तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या अब बुलडोजर भी किसी और का हो गया है?
बुधवार को आगरा में उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब करणी सेना से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद सुमन के आवास पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला राणा सांगा पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर किया गया। हैरानी की बात यह है कि इस हमले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा में एक कार्यक्रम में मौजूद थे, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन हालात पर काबू पाने में असफल रहा।
सोशल मीडिया पर बरसे अखिलेश, बोले- “पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे?”
अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “अब बुलडोजर भी छिन गया क्या? अब कोई और चलवा रहा है, और कोई और चला रहा है। अब क्या विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे? ये अच्छी बात नहीं है।” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि वह योगी सरकार की कानून-व्यवस्था और बुलडोजर की कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़े कर रहे हैं।
पुलिस की विफलता पर सवाल, 100 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे कार्यकर्ता
हमले के दौरान करीब 100 से अधिक गाड़ियों में सवार करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद के घर तक पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र चौहान भी मौके पर मौजूद थे। हमलावरों की भारी संख्या के सामने 50-60 की संख्या में मौजूद पुलिस बल असहाय साबित हुआ। कुबेरपुर से लेकर हरीपर्वत तक करीब 20 किलोमीटर की दूरी में प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही। इस घटना में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस का दावा: कई गिरफ्तारियां, बड़ी घटना टली
पुलिस ने इस घटना में कई लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि शहर के कई स्थानों पर हमलावरों को रोकने की कोशिश की गई, जिससे हालात और अधिक नहीं बिगड़े। बावजूद इसके, घटना ने सरकारी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Read More… UP News: उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर संकट, इमरान मसूद के बयान से बढ़ी दरार की आशंका