Site icon UP की बात

UP Roadways News: नहीं बंद होगी हाथरस से रेवाड़ी की बस सेवा, हाथरस डिपो ने कसी कमर

हाथरस डिपो की ओर से चलाई जा रही रेवाड़ी बस सेवा नुकसान में है। इस रूट पर बस सेवा को बंद करने के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस बस सेवा को होने वाल नुकसान से उबारने के लिए हाथरस डीपो ने कमर कस लिया है।

यूपी रोडवेज की ओर से सात माह पूर्व चलाई गई हरियाणा के रेवाड़ी के लिए बस सेवा को बंद नहीं किया जाएगा। इस रूट से हुए नुकसान से उभरने के लिए हाथरस डिपो ने कमर कस ली है। कमाई बढ़ाने के लिए चालक परिचालकों की मॉनीटरिंग की जाएगी।

हाथरस डिपो की ओर से चलाई जा रही रेवाड़ी बस सेवा नुकसान में है। इस रूट पर बस सेवा को बंद करने के लिए विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस बस सेवा को नुकसान से उबारने के लिए कवायद शुरू कर दी है। डिपो के अधिकारियों द्वारा अब हर घंटे बस में सवारी आदि का डाटा लिया जाएगा। इसके साथ ही चालक-परिचालकों को कम सवारियों के साथ संचालन से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

स्टेशन प्रभारी हाथरस डिपो बीरी सिंह ने बताया है कि बस के संचालन को नुकसान से उबारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, रूट पर बस का संचालन बंद नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version