Health News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सरकारी अस्पताल बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। तमाम सुविधाओं के बावजूद भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं बहराइच के मेडिकल कॉलेज से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। हालत ये है कि परिजनों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा है। इसलिए परिजन अपने मरीज को इलाज के लिए कंधे में लेकर दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही
मानवता को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर बहराइच मेडिकल कॉलेज की है। यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही हैं। मेडिकल कॉलेज में अंदर के हालातों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है यहां मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चढ़ता पारा और चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं बहराइच मेडिकल कॉलेज में बढ़ती भीड़ के कारण मेडिकल सेवाएं चरमरा सी गयी है।
न तो इलाज है और न ही मेडिकल उपकरणों की सुविधा
मरीजों को ना तो समुचित इलाज मिल पा रहा है और न ही मेडिकल उपकरणों की सुविधा। बेबस और मजबूर तीमारदार अपने मरीजों को कंधे पर उठा कर इधर से उधर उठाकर भटकने को मजबूर हैं। कई सरकारी अस्पतालों के इतने बुरे हाल है कि वहां पर अस्पताल प्रबंधन का कम और मेडिकल माफियाओं का ऑर्डर ज्यादा चलता है। अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की तमाम जांचें और महंगी दवाइयां प्राइवेट के लिए लिखी जा रही हैं, जिसके चलते कई गरीब लोग सरकारी में भी अपना इलाज नहीं करा पाते हैं।
सीएम योगी के आदेश का बाद भी ये स्थिति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पड़ रही बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी जिलों के अस्पतालों को समुचित प्रबन्ध कर मरीजों का इलाज करने का दिशा निर्देश जारी किया है। खासकर गरीब लोगों के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री समय समय पर सरकारी अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इससे फर्क नहीं पड़ता।
हीट स्ट्रोक से हो रही मौतें पर प्रसासन नींद में
जिसके चलते प्रदेश में कई स्थानों पर हीट स्ट्रोक के कारण मौतें भी हो रही हैं। वहीं बहराइच मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी कुम्भकर्णी नींद में सोता नजर आ रहा है। जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सरकारी अस्पताल बेलगाम
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सरकारी अस्पताल बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। तमाम सुविधाओं के बावजूद भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं बहराइच के मेडिकल कॉलेज से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। हालत ये है कि परिजनों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हो रहा है। इसलिए परिजन अपने मरीज को इलाज के लिए कंधे में लेकर दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं।
लापरवाही गरीबों के लिए भारी
कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही गरीब लोगों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों का स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर होता नहीं दिखाई देता। ऐसे में लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि सरकार की गाइडलाइन का सही से पालन और मरीजों को सही से इलाज मिल सके।