Site icon UP की बात

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ सुधार, गरीबों को बिना भेदभाव मिल रहा लाभ : सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद को संबोधित किया और महाकुंभ व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान वो विपक्ष पर हमलावर भी रहे।उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास हो रहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है। यूपी में कई नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। गरीबों को बिना भेदभाव के लाभ मिल रहा है। इसके पहले मंगलवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि महाकुंभ में सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला- योगी

उन्होंने कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया टिप्पणी के माध्यम से विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वही मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्घालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली और पर्यटकों को पूरी व्यवस्था मिली।

Exit mobile version