1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heat Wave UP: सीएम योगी ने दिए कई निर्देश, कहा- हो सख्ती से हो पालन

Heat Wave UP: सीएम योगी ने दिए कई निर्देश, कहा- हो सख्ती से हो पालन

सीएम योगी ने कहा कि बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Heat Wave UP: सीएम योगी ने दिए कई निर्देश, कहा- हो सख्ती से हो पालन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हीट वेव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए हैं। सीएम ने समीक्षा बैठक में कहा कि हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी पेयजल का अभाव न होने पाए।

बाजार में मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।

सीएम योगी की इस विशेष बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्घ्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त मौजूद रहे। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सूबे के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू से हाहाकार मचा है। जिसके बाद आम जनजीवन और पशुधन के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।

सीएम ने आगे कहा कि सभी नगर निकायों-ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में-मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।

सीएम ने आगे कहा कि तेज गर्मी-लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो। जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए।

बलिया में पिछले चार दिनों में 57 लोगों की जान चली गई है। इन मौतों की वजह हीट वेव बताई जा रही है। अधिकारी मौतों की जांच कर रहे हैं। यूपी के साथ-साथ बिहार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बिहार में भी पिछले 24 घंटे में 44 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसमें राजधानी पटना में ही 35 लोगों की मौत हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...