प्रयागराजः अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ दरिंदगी मामले की हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से आज जवाब दाखिल किया गया। एसपी रेलवे, लखनऊ पूजा यादव हाईकोर्ट में पेश हुईं और घटना की जांच के बारे कोर्ट को अवगत कराया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि महिला सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। महिला सिपाही की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना की जांच और वर्कआउट के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। मामले के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर टीमें दिन-रात काम कर रही हैं।
वहीं यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि घायल महिला सिपाही के इलाज के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। रेलवे की तरफ से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने बताया कि जिस कोच में वारदात हुई थी उसे सील कर दिया गया है। हाईकोर्ट इस मामले में 13 सितंबर को फिर सुनवाई करेगा। इस दौरान जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिला कांस्टेबल का हालचाल लिया। हालांकि यूपी पुलिस ने घायल महिला सिपाही के साथ रेप की घटना से इनकार किया है।
बता दें कि अयोध्या में 30 अगस्त की सुबह सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कॉन्स्टेबल खून से लथपथ मिली थी। चेहरे पर चाकू के गहरे निशान थे। महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया। इसके बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार रात 9 बजे स्पेशल बेंच गठित की और अपने सरकारी आवास पर मामले की सुनवाई की। बेंच ने घटना पर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा। इसके बाद सोमवार दोपहर फिर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पूछा-घायल महिला सिपाही केस में अब तक क्या एक्शन हुआ, इस पर SP रेलवे ने जानकारी दी। कोर्ट ने ट्रेन में सुरक्षा इंतजाम की जानकारी मांगी। पूछा- GRP और RPF उस समय कहां थी? बहरहाल हाईकोर्ट वर्तमान में चल रही जांच से संतुष्ट है। अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की डेट तय की है। इस दौरान कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता एके संड भी मौजूद रहे।