Site icon UP की बात

हिंडन नदी के विकराल रूप से जनजीवन अस्त-व्यस्त, यार्ड में पानी भरने से करीब 400 गाड़ियां डूबीं

ग्रेटर नोएडा में यमुना के बाद अब हिंडन नदी ऊफान पर है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नीचले इलाके में बाढ़ जैसी बन गयी है। जिसकी वजह से एक यार्ड में खड़ी हुई करीब तीन सौ से चार सौ गाड़ियां पानी में डूब गईं हैं। हिंडन नहीं के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए पुलिस नीचले इलाके के साथ ही आसपास के गांवों मे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। हिंडन का जलस्तर दिन पर दिन बढ़ रहा है। जिससे नदी का पानी सुतयाना गांव के पास बने हुए एक यार्ड में पहुंच गया।

इस यार्ड में करीब तीन से चार सौ गाड़ियां खड़ी हुई थीं। बताया जा रहा है कि यह ओला कैब कंपनी का यार्ड है, जहां पर क़िस्त ओर इंश्योरेंस से खींची हुई गाड़ियों को लाकर खड़ा किया जाता था। हिंडन का जलस्तर बढ़ने के बाद इस यार्ड में पानी पहुंच गया और यह सारी गाड़ियां उस पानी में डूब गईं। यहां के निचले इलाके में अवैध कॉलोनियां बसी हैं। हिंडन का पानी इन कॉलोनियों तक पहुंच गया है।

इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर 142 के पास खादर में बनाई गई अवैध पार्किंग भी बाढ़ से डूब गई है। इसी पार्किंग में यह सैकड़ों गाड़िया खड़ी हुई थी। गौरतलब है कि हिंडन से सटे डूब क्षेत्र के गांव सूत्याना, कुलेसरा और शहदरा समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां गांव में पुलिस की तरफ से अनाउंसमेंट कराई गई है ,उनसे कहा गया है कि वह गांव और मकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

पुलिस कमिश्नर और डीएम ने राहत शिविर में जाकर लोगों का जाना था हाल

सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी समेत अन्य कई कालोनियों का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों से संवाद किया और राहत शिविर में पहुंचकर लोगों का हाल जाना। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शिविर में रहने वाले लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से धैर्य और समन्वय बनाए रखने की अपील की।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

Exit mobile version