Site icon UP की बात

गाजियाबाद में हिंडन का कहर, गांवों में घुसा पानी का सैलाब, NDRF कर रही रेस्क्यू

गाजियाबाद के रिहायसी इलाकों में भरा पानी

गाजियाबादः यमुना नदी शांत हुई तो हिंडन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नदी में बाढ़ आई तो पानी आबादी वाले इलाकों में भरना शुरू हो गया है। इससे तकरीबन 5 हजार लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। प्रशासन फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में लगा है। हिंडन में बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में घुस आया तो सड़कें और गलियां पानीमय दिखने लगीं। गाजियाबाद के करहेड़ा गांव की चार कॉलोनियों में पानी भर गया है। यहां एक हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं। लोगों का आरोप है कि पानी घरों में घुस रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है।

इधर गाजियाबाद प्रशासन के मुताबिक हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण करहेड़ा और नूरनगर के कुछ क्षेत्रों जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को उनके मकानों से सुरक्षित निकाल कर बाढ़ राहत कैम्प पर पहुँचाया गया। किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

Exit mobile version