1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने किया अनुष्ठान, इकबाल अंसारी ने दिया समर्थन

‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने किया अनुष्ठान, इकबाल अंसारी ने दिया समर्थन

‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर रामनगरी अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोगों ने एक साथ धार्मिक अनुष्ठान किया। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर इकबाल अंसारी का समर्थन मांगा। जिस पर इकबाल अंसारी ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान इकबाल अंसारी ने दुआ मांगी कि देश में ‘एक देश एक चुनाव’ कबूल हो जाए। वहीं जगदगुरू परमहंस दास ने तुलसी की माला से मंत्रों का जाप किया और वेद की ऋचाओं का पाठ किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने किया अनुष्ठान, इकबाल अंसारी ने दिया समर्थन

अयोध्याः ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर रामनगरी अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोगों ने एक साथ धार्मिक अनुष्ठान किया। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर पहुंचे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर इकबाल अंसारी का समर्थन मांगा। जिस पर इकबाल अंसारी ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान इकबाल अंसारी ने दुआ मांगी कि देश में ‘एक देश एक चुनाव’ कबूल हो जाए। वहीं जगदगुरू परमहंस दास ने तुलसी की माला से मंत्रों का जाप किया और वेद की ऋचाओं का पाठ किया।

वहीं जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि हम लोग ‘एक देश, एक कानून और एक चुनाव’ की मांग लंबे समय से कर रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि जिस दिन भारत में एक चुनाव लागू हो जाएगा। उसी दिन से देश में विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी। परमहंस आचार्य ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव और एक कानून’ राष्ट्र हित में है। इसका सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को समर्थन करना चाहिए। शुभ काम जल्द पूरा हो, इसके लिए वेद की ऋचाओं का पाठ किया है और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि सभी देशवासी, सत्ता और विपक्ष एक साथ मिलकर इसको सफल करें।  तो वहीं पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि देश में एक कानून और एक इलेक्शन होना चाहिए। एक चुनाव से देश में विकास होगा, रोजगार बढ़ेगा। अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में कार्य कर रहे हैं। सभी देशवासी प्रधानमंत्री के बताए हुए रास्ते पर चलें। उन्होंने अल्लाह से दुआ मांगी कि हमारी पब्लिक जो मांग रही वह कबूल हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...