भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद और उन्नाव से लोकसभा सदस्य साक्षी महाराज ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदू समाज को जनसंख्या बढ़ाने और सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “जहां-जहां हिंदू घटा, वहां-वहां पिटा” – यह इतिहास की सच्चाई है और इससे सबक लेने की आवश्यकता है।
देश में अस्थिरता फैलाने वालों के खिलाफ तैयार रहने की अपील
साक्षी महाराज ने कहा कि जो लोग देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, वे कभी कश्मीर में, कभी संभल में और कभी नागपुर में ऐसा करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हिंदू समाज को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए और “fight back” के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम तो बाबाजी हो गए, लेकिन आपको अपनी population पर ध्यान देना होगा।”
कश्मीर और पश्चिम उत्तर प्रदेश का उल्लेख
उन्होंने कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उदाहरण देते हुए कहा कि जहां-जहां हिंदुओं की संख्या कम हुई है, वहां पर उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है। “कश्मीर में पिट गया, पश्चिम यूपी में पिट गया, कुछ संभल में भी यही स्थिति हुई,” ऐसा कहकर उन्होंने जनसंख्या संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सराहना
बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “भगवान का भला हो जो हमें मोदी, योगी और अमित शाह जैसे नेता मिले। नहीं तो इस देश में कुछ लोग ‘Ghazwa-e-Hind’ का सपना देख रहे थे।” उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से वह सपना अब इतिहास बन चुका है और 2047 तक भारत एक developed nation और Vishwaguru बनने की ओर अग्रसर है।
बुलडोजर बाबा की सख्त कार्रवाई का ज़िक्र
साक्षी महाराज ने कहा कि आज का हिंदू जाग चुका है और अब कोई भी व्यक्ति देश में बम धमाके या दंगे नहीं कर सकता, क्योंकि सीएम योगी का bulldozer तुरंत कार्रवाई करता है। पुलिस भी आदेश का इंतज़ार करती है और आदेश मिलते ही कार्यवाही होती है।
महाकुंभ 2025 की व्यवस्थाओं की प्रशंसा
उन्होंने प्रयागराज में हुए महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार कुंभ में लगभग 67-68 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, और सीएम योगी ने ऐसी व्यवस्था कराई कि पूरे मेले में न तो गंदगी दिखी, न ही मक्खी। उन्होंने कहा, “कुछ ullu type नेता फिर भी कह रहे थे कि व्यवस्था नहीं है, लेकिन यह कुंभ ऐतिहासिक रहा।”