1. हिन्दी समाचार
  2. Religious
  3. Mahakumbh Nagar: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक समागम, 45 करोड़ के पार पहुंची स्नानार्थियों की संख्या

Mahakumbh Nagar: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक समागम, 45 करोड़ के पार पहुंची स्नानार्थियों की संख्या

प्रयागराज महाकुंभ 2025 ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mahakumbh Nagar: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक समागम, 45 करोड़ के पार पहुंची स्नानार्थियों की संख्या

प्रयागराज महाकुंभ 2025 ने ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं, और अब यह आंकड़ा हकीकत में बदल चुका है।

माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर बनेगा नया रिकॉर्ड

प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में महाकुंभ 2025 नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।

देशभर में महाकुंभ को लेकर आस्था का ज्वार

महाकुंभ को लेकर पूरे देश में जबरदस्त श्रद्धा और आस्था देखी जा रही है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, हर राज्य से श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे हैं। यह धार्मिक आयोजन हर वर्ग के लोगों को एक साथ जोड़ रहा है, जहां आम और खास, अमीर और गरीब, उच्च और निम्न सभी भेद मिटाकर आस्था के सागर में डुबकी लगा रहे हैं।

धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक

महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। यहां अलग-अलग पंथ, जाति और समुदाय के लोग एक साथ संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की यह अभूतपूर्व संख्या भारत की गहरी धार्मिक परंपरा और महाकुंभ की वैश्विक पहचान को और मजबूत कर रही है। प्रशासन और सरकार महाकुंभ को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने और उनके सुगम आवागमन के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि यह महापर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...