1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura: मथुरा में अपराधी और भूमाफिया की गुंडागर्डी, होटल कर्मचारियों से मारपीट

Mathura: मथुरा में अपराधी और भूमाफिया की गुंडागर्डी, होटल कर्मचारियों से मारपीट

मथुरा के अपराधी और भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते 17 अप्रैल को मथुरा के भूतेश्वर में स्थित होटल गणपति पैलेस में रात के 10 बजे जनपद मथुरा का अपराधी एवं भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम ने शराब पीकर होटल के कर्मचारियों से मारपीट की।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Mathura: मथुरा में अपराधी और भूमाफिया की गुंडागर्डी, होटल कर्मचारियों से मारपीट

मथुराः मथुरा में अपराधी एवं भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम के आतंक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बीते 17 अप्रैल को मथुरा के भूतेश्वर में स्थित होटल गणपति पैलेस में रात के 10 बजे जनपद मथुरा का अपराधी एवं भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम ने शराब पीकर वहां के कर्मचारियों से मारपीट की।

17 अप्रैल की रात 10 बजे की है ये घटना

17 अप्रैल की रात 10 बजे मथुरा का अपराधी और भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम अपने आधा दर्जन साथियों के साथ होटल गणपति पैलेस में शराब पी रहा था। रात में 10 बजते ही होटल प्रबंधन द्वारा डीजे बंद कर दिया गया। ये बात देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम को बुरी लग गई और उसने होटल के कर्मचारियों की गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई की। इस बारे में पीड़ित कर्मचारियों ने क़ृष्णानगर पुलिस चौकी में तहरीर दी। लेकिन मथुरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अपराधी और भूमाफिया देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम ने पुलिस पर अपने दबाव के प्रभाव से होटल कर्मचारियों को समझौता करने पर मजबूर कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

अपराधी देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम मथुरा का एक भूमाफिया

बता दें कि देवेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू गौतम मथुरा का एक भूमाफिया है। जिस पर आपराधिक और अवैध कब्जों को लेकर कई मुकदमें दर्ज रहे हैं। मथुरा जनपद में इसका अच्छा खासा आतंक है, साथ ही पुलिस पर भी इसका काफी प्रभाव है। गुड्डू गौतम हमेशा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता है, वहीं पुलिस प्रशासन भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। गुड्डू गौतम और उसके परिवार के पास लाइसेंसी असलहे भी हैं, इन असलहों का लाइसेंस कैसे मिला शासन के निर्देश पर इसकी जांच शुरु हो रही है। अब देखने ये होगा कि इस अपराधी के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है। ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...