यूपी के बिजनौर की नगर पालिका नहटौर में बनी लाखों रुपए की लागत से डूडा कॉलोनी के नागरिक अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं। नगर पालिका से की गई शिकायत के बाद भी उनके समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों से जब यूपी की बात की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने अपनी परेशानियों को बताया। जिससे गैर-जिम्मेदारी वाले अधिकारियों के कारनामे बाहए आए।
कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि लाखों रुपए की कीमत से बना बारात घर आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बारात घर बन को गया लेकिन अभी तक उसमें दरवाजे नहीं लग पाए हैं। साथ ही लाइट की भी व्यावस्था नहीं हुई है। हैरानी तो इस बात पर है कि शौचालय और बाथरूम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
इसके अलावा जिन आवासों में लोग रह रहे हैं, उनकी छतें पूर्ण तरह से खराब हो गई हैं। बरसात होने पर छतों से पानी नीचे कमरे में आता है। जिसकी जानकारी पालिका के अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
संवाददाता मोहित कुमार की रिपोर्ट।