उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गंभीर प्रशासनिक निर्णयों के अलावा अपने मज़ाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि वह उनसे कहेंगे कि एक दिन लोगों को फ्री में उनकी फिल्म दिखाएं। मुख्यमंत्री के इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोग और खुद रवि किशन भी मुस्कुरा उठे।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का कार्यक्रम
गुरुवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला भी मौजूद थे। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने मज़ाकिया लहजे में जनता से पूछा कि “कितने लोग रवि किशन की फिल्म देख चुके हैं?” इसके बाद उन्होंने पूछा कि “इनमें से कितने लोगों ने फ्री में देखी है?” फिर खुद ही मुस्कुराते हुए बोले, “अब मैं रवि किशन से कहूंगा कि एक दिन फ्री में फिल्म दिखाएं।”
सीएम योगी और रवि किशन की अनोखी जुगलबंदी
मुख्यमंत्री और रवि किशन के बीच ऐसा मज़ाकिया संवाद पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई मंचों पर सीएम योगी ने सांसद रवि किशन को लेकर हास्यपूर्ण टिप्पणियां की हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने केले से जुड़ी एक मज़ेदार बात करते हुए कहा था कि “केले से चिप्स, केले के रेशे से जूस और रेशे से कृत्रिम बाल भी बनाए जा रहे हैं। मैंने रवि किशन को बताया कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं, वे केले के बाल पहनकर अलग-अलग किरदार निभा सकते हैं।” इस टिप्पणी पर भी कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े थे।
रवि किशन की प्रतिक्रिया
इससे पहले एक इंटरव्यू में रवि किशन ने सीएम योगी के चुटकी लेने के अंदाज पर कहा था कि “मुझे समझ नहीं आता कि वो ऐसा क्यों करते हैं, लेकिन उनका प्रेम है। यह एक अद्भुत लीला है। मैं तो चुपचाप बैठा रहता हूं और वही मुझे छेड़ते रहते हैं।”