बारिश के मौसम में कई संक्रमित बीमारियां पनपती हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देशभर में इस वक्त कंजंक्टिवाइटिस की बीमारी फैल गई है। जिससे लाखों लोग परेशान हैं। इस बीमारी का प्रकोप अब स्कूलों तक पहुंच चुका है। प्राथमिक विद्यालयों सहित कालेजों के बच्चे इससे परेशान हैं। यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील के कंपोजिट विद्यालय भैरमपुर, बिरसामुण्डा सेवा विद्यालय सहित गिहार बस्ती में सैकड़ों बच्चे इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं।
बच्चे काला चश्मा लगाकर स्कूल में बैठे नजर आए हैं। मौके पर आंखों की बीमारी से बचाव के लिए दवा वितरण के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी आरोग्य भारती और डॉक्टर सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही और लगभग 450 बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ बच्चों सहित अध्यापकों और ग्रामीणों को आंखों की बीमारी से बचाव के उपाय बताते हुए निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां का वितरण किया।
आपको बता दें कि जिले के सदर तहसील के कंपोजिट विद्यालय भैरमपुर, बिरसा मुंडा सेवा विद्यालय और विनोबा नगर गिहार बस्ती में कंजेक्टिवाइटिस बीमारी का प्रकोप बड़ी तेजी से फैला और इसने गांव के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी नहीं छोड़ा भैरमपुर कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय के लगभग डेढ़ सौ बच्चे आंखों में काला चश्मा लगाए हुए नजर आए। वहीं, लगभग 45 बच्चे आंखों की बीमारी से संक्रमित बताए गए हैं। हालांकि विद्यालय में कैंप लगाकर दवाई का वितरण करते रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आईकॉन अनुराग श्रीवास्तव टीम के साथ नजर आए उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए संक्रमित लोगों के पास ना जाएं।
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को कंजेक्टिवाइटिस हो जाए। जिसकी आंखों में जलन होना, लाल होने पर ठंडे पानी और बर्फ से आंखों की सिकाई करें। काले चश्मे का उपयोग करें और आंखों को ठंडे पानी से बार बार धुलें और डॉक्टर की सलाह से ही किसी तरीके का आंखों में ड्रॉप का प्रयोग करें। वहीं, उन्होंने बताया कि संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए और व्यक्त की इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए आंखों की इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए वह लगातार अभियान चला रहे हैं और फतेहपुर के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर लगातार निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण कर रहे हैं।
कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर की प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने अखबारों और न्यूज चैनलों के माध्यम से कंजंक्टिवाइटिस आई फ्लू के बारे में पहले से जान चुकी थीं। जैसे ही उनके विद्यालय में कुछ बच्चे व बच्चियां इस बीमारी से प्रभावित हुए तो उन्होंने तत्काल बच्चों सहित उनके अभिभावकों को इस बीमारी से बचाव के उपाय बताते हुए उन्हें घर में रहने की सलाह दी और जिन बच्चों को कंजंक्टिवाइटिस हुआ उन बच्चों को कक्षा में अलग बैठे की व्यवस्था किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आए हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उनके स्कूल में बच्चों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय भैरमपुर की छात्रा काजल ने बताया कि आंखों में लालपन और जलन होने लगा तो मैडम ने उन्हें काला चश्मा लगाने के लिए बताया और गंदे हाथ आंखों में ना लगाने की बात कही ठंडे पानी और बर्फ से सिकाई करने के लिए बताया तो वही भीड़भाड़ व अन्य बच्चों से थोड़ा दूरी बनाने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया छात्रा ने बताया कि स्कूल में आए हुए रेड क्रॉस सोसाइटी व यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें निशुल्क होम्योपैथिक दवाई खिलाई है और उन्हें आंखों कि इस बीमारी से बचाव के तरीके बताए हैं।
फतेहपुर से संवाददाता बबलू सिंह की रिपोर्ट।