1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Amethi News: अमेठी में फैल रहा आई-फ्लू; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Amethi News: अमेठी में फैल रहा आई-फ्लू; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को आई फ्लू से बचाव के कारण भी बताए। जामो के सर्वोदय साइंस कालेज के 3 दर्जन से अधिक बच्चे आये फ्लू की चपेट में आ गए हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Amethi News: अमेठी में फैल रहा आई-फ्लू; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

अमेठी जिले में आई फ्लू का प्रकोप का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। एक तो पहले से ही उमर भरी गर्मी से छोत्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर आई फ्लू की चपेट में आने से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। जिन लोगों में आई फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे तुरंत अस्पताल पहुंचर इलाज करा रहे हैं। विद्यालय की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का जांच कर जागरूक भी किया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को आई फ्लू से बचाव के कारण भी बताए। जामो के सर्वोदय साइंस कालेज के 3 दर्जन से अधिक बच्चे आये फ्लू की चपेट में आ गए हैं। जब हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर जानकर सीएचसी अधिक्षक शैलेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों में ये (आई फ्लू) नहीं देखा गया है, लेकिन इस वर्ष ये देखने को आ रहा है कि बहुत सारे मरीज आ रहे हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि संभवत: ये वायरल कन्जेक्टवाइटिस की बिमारी है। जो बहुत तेजी से फैल रही है।

अमेठी में आई फ्लू के बढ़ रहे मामले

अधिक्षक शैलेश गुप्ता ने बताया कि प्रति दिन ओपीडी में लगभग 10 से 12 मरीज आ रहे हैं और फील्ड से भी खबरें मिल रही हैं कि ये बिमारी बहुत तेज फैली है। उन्होंने बताया कि आज ही हमने एक स्कूल में टीम भेजकर जांच करवाया है और जागरूकता का भी कार्यक्रम किया गया है। उन्होने इसके बचाव को लेकर बताया कि साफ-सफाई रखी जाए। जिनको हो जाए वे और लोगों से दूरी बनाकर रखें। आंख को छूने से पहले और छूने के बाद हाथ धोएं।

क्यों होता है आई फ्लू

आई फ्यू या कंजंक्टिवाइटिस को “पिंक आई” के तौर पर भी जाना जाता है। आई फ्यू एक इंफेक्शन है, जो कंजंक्टिवा की सूजन की वजह बनता है। कंजंक्टिवा एक क्लियर लेयर होती है, जो आंख के सफेद पार्ट और पलकों की इंटर्नल परत को कवर करती है। मानसून के वक्त, कम तापमान और हाई ह्यूमिडिटी की वजह से लोग बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी के कॉन्टैक्ट में आते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस की वजह बनते हैं।

आई फ्यू के ये हैं लक्षण

आई फ्यू या कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण की बात करें तो जो लोग इसके संपर्क में आ जाते हैं उनकी आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों में सूजन, खुजली और जलन होने लगती है। रोशनी के प्रति संवेदनशीलता आ जाती है। आंखों से सफेट चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है। सामन्य से ज्यादा आंसू आने लगता है। जिन लोगों के आंखों में ऐसे लक्षण दिखाई दें डॉक्टरों का सलाह है कि उनसे दूरी बनाई जाए और तत्काल उनको अस्पताल भेजा जाए।

अमेठी से संवाददाता रत्नेश अग्रहरी की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...