Site icon UP की बात

Kaiserganj LS Election 2024: ‘ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, अब आपके बीच दोगुना रहुंगा- बृजभूषण शरण सिंह

'I have neither become old nor retired, now I will be with you twice as much' - Brij Bhushan

UP LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा से पूर्व में रहे सासंद बृजभूषण का टिकट कटने के बाद उनके बेटे को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया गया है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया है। इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे तो न अभी बूड़े हुए हैं और न ही पार्टी से रिटायर हुए है। आगे उन्होंने कहा कि वे अब खुले सांड हैं और किसी से भी भिड़ सकता हूँ, कोई हमारा किया ही कर सकता है।

एक जनसभा में बोले ये बात

भाजपा से रहे सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर कस्बे में एक जनसभा को आयोजित करते हुए कहा कि- वे तो न बूढ़े हुए हैं और न ही रिटायर हुए हैं, पहले आपके बीच जितना आता था उससे दोगुना आपके बीच रहूंगा। आपके सुख-दुख को अपना मानूंगा और पूरी ताकत से आपके लिए काम के तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनके पास अभी बहुत से काम हैं। मुझे पता है कि कहां सड़क की जरूरत है, कहां पुल बनवाना है और कहा रेलवे के ऊपर ओवर ब्रिज बनवाना है इसी के साथ मुझे खेत से संबंधित समस्याओं का भी अंदाजा है।

मैं तो छुट्टा सांड…

बृजभूषण ने कहा टिकट न मिलने से मैं छुट्टा सांड हो गयी हूं। अब तो जनता के लिए किसी से भी भिड़ने के लिए तैयार हूँ। ये कर क्या लेंगे हमारा जरूरत पड़ने पर आपके लिए लड़ भी जाऊंगा आगे उन्होंने कहा कि वे काम में आने वाले सभी अरचनों को देख रहे हैं। उन्हें ये भी पता है कि किस गरीब के पास उसका अपना घर नहीं है और किस घर में बिजली नहीं है। हम आपको लगता है कि चुप बैठने वाले हैं बिल्कुल नहीं बल्कि अब आपको यहां से डबल सासंद मिलेंगे एक तो बेटा और दूसरा मैं।

33 साल के उम्र में उन्होंने राजनीति में रखा था कदम

बृजभूषण ने कहा कि उनको भी 33 साल की उम्र में सासंद बनने का गौरव मिला था और उनके बेटे को भी 33 साल के उम्र में सासंद बनने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होने आगे कहा कि कैसरगंज संसदीय सीट को फिर से एक बार युवा नेता मिल रहा है। बता दें कि जब बृजभूषण अपना भाषण दे रहे थे तो उनके समर्थक जमकर तालियां बजा रहे थे।

बृजभूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप है

गौरतलब है कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, ऐसे में आम चुनाव 2024 के तहत भाजपा ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह मैदान पर उतारा है। कैसरगंज से उनका मुकाबला सपा के रामभगत मिश्रा और बसपा से नरेंद्र पांडे से है। उल्लेखनीय है कि इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा लोगों के बीच बहुत है। वो यहां से दो बार भाजपा और एक बार सपा के टिकट से सांसद रह चुके हैं।

Exit mobile version