1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Rail News: यदि आप आगरा रूट से कर रहें हैं रेल यात्रा तो जान लें ये जानकारी, नहीं तो अधूरा रहेगा सफर

Rail News: यदि आप आगरा रूट से कर रहें हैं रेल यात्रा तो जान लें ये जानकारी, नहीं तो अधूरा रहेगा सफर

यदि आप भी आगरा फोर्ट के रूट पर रेलवे से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आप नोट कर लें। बता दें कि इस रूट की सात जोड़ी ट्रेनों के रूट को यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य के कारण परिवर्तित किया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Rail News: यदि आप आगरा रूट से कर रहें हैं रेल यात्रा तो जान लें ये जानकारी, नहीं तो अधूरा रहेगा सफर

यदि आप भी आगरा फोर्ट के रूट पर रेलवे से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आप नोट कर लें। बता दें कि इस रूट की सात जोड़ी ट्रेनों के रूट को यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य के कारण परिवर्तित किया गया है।

ताजनगरी के आगरा में, कुबेरपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। ऐसे में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से कुबेरपुर जाने वाले मार्ग पर गुजरने वाली 7 जोड़ी यात्री ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करके उन्हें रेगुलेशन करने का फैसला लिया गया है।

ये हुआ है बदलाव

साबरमती-पटना जंक्शन एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को बयाना, पथौली, आगरा किला के स्थान पर आगरा कैंट, उदी मोड़ से इटावा की ओर जाएगी। प्रत्येक बुधवार को चलने वाली अहमदाबाद जंक्शन और पटना जंक्शन गाड़ी 21 से 28 अगस्त तक बयाना-पथौली-आगरा फोर्ट-टूंडला-बयाना-पथौली की जगह आगरा कैंट से वाया उदी मोड़ फिर इटावा होकर चलेगी।

वहीं प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलने वाली मालदा टाउन-खातीपुरा एक्सप्रेस ट्रेन भी 22 अगस्त को वाया आगरा कैंट, इटावा से होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएगी। राजकोट-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस 23 अगस्त को आगरा फोर्ट की जगह आगरा कैंट वाया भांडई रूट पर चलेंगी। इसी तरह रविवार को चलने वाली मऊ–वड़ोदरा जं. 25 को आगरा कैंट होते हुए उदी मोड़ फिर इटावा से होकर चलेगी।

सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस 26 अगस्त को पटना जंक्शन- अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार व शुक्रवार को वाया कैंट, उदी मोड़ होकर चलेगी। कुछ ट्रेनों को रोककर गुजारा जाएगा। जिनमें गांधी धाम-कामाख्या एक्सप्रेस, पटना अहमबाद एक्सप्रेस 30-30 मिनट रुककर गुजरेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...