Site icon UP की बात

विधायक के संरक्षण चल रहा अवैध खनन, सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ रही धज्जियां

फिरोजाबादः जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कोई भी आम आदमी, व्यापारी, ठेकेदार या भाजपा से संरक्षित नेता कोई भी इन कामों में संलिप्त पाया जाता है तो इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन जनपद फिरोजाबाद में तो मामला बिल्कुल उल्टा ही नजर आ रहा है। जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें अवैध खनन करने के लिए खड़े डंपर का ड्राइवर जनपद फिरोजाबाद के सदर विधायक का नाम ले रहा है। जबकि अधिकारी बार-बार पूछ रहे हैं कि बिना परमिशन के आप ये खनन क्यों कर रहे हो तो ड्राइवर ने बताया कि इस खनन के बारे में विधायक जी से पूछो। दूसरे सवाल में अधिकारी ने यह पूछा है कि यह खनन की मिट्टी कहां जा रही है तो ड्राइवर गौरीशंकर ने स्पष्ट बताया है कि आसफाबाद से जाने वाले पेमेश्वर गेट के पास यह खनन करके मिट्टी ले जाई जा रही है। तीसरे सवाल में जब अधिकारी ने यह पूछा है कि यह कौन से थाना के अंतर्गत आता है फिर गौरीशंकर ने स्पष्ट बताया है कि यह थाना बसई मोहम्मदपुर के अंतर्गत आता है जो इस वायरल वीडियो से साफ और स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ड्राइवर गौरीशंकर और अधिकारियों के बातचीत से साफ स्पष्ट भी हो रहा है कि जनपद फिरोजाबाद के कद्दावर नेता और भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के विधायक मनीष असीजा के सरंक्षण में अवैध खनन हो रहा है। जिसके चलते विधायक अपने सिपहसालारों को धन कुबेर बना रहे हैं।

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट किया। बीजेपी विधायक पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट में कहा ‘अवैध खनन में भाजपा विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं सरकारी डंपर, जनता पूछ रही है ये गोरखधंधा किसके दम पर। इसमें देखने वाली खास बात ये होगी कि प्रशासन के सज्ञान में आने के बाद इस मामले पर कार्रवाई होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

फिरोजाबाद से संवाददाता जेपी सिंह की रिपोर्ट

Exit mobile version