1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lalitpur News: ललितपुर में अवैध खनन का बोलबाला, खनन माफियाओं पर प्रशासन बेखबर

Lalitpur News: ललितपुर में अवैध खनन का बोलबाला, खनन माफियाओं पर प्रशासन बेखबर

ललितपुर जिले में अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमझरा से नाराहट जाने वाले मार्ग पर बड़े पैमाने पर मोरम का अवैध खनन किया जा रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lalitpur News: ललितपुर में अवैध खनन का बोलबाला, खनन माफियाओं पर प्रशासन बेखबर

ललितपुर जिले में अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमझरा से नाराहट जाने वाले मार्ग पर बड़े पैमाने पर मोरम का अवैध खनन किया जा रहा है। पॉपलिंग और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर खनन माफिया धड़ल्ले से मिट्टी और मोरम निकाल रहे हैं। यह सब प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।

सैकड़ों डंपरों से हो रही मोरम की ढुलाई

स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक सैकड़ों डंपर अवैध रूप से मोरम उठाकर ले जा चुके हैं। दिन हो या रात, खनन माफियाओं के डंपर लगातार फर्राटा भरते नजर आते हैं। इस अवैध गतिविधि से सड़कें खराब हो रही हैं, धूल और मिट्टी के उड़ने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर हो रहा अवैध खनन

इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में बन रहे ओवरब्रिज के ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और मूकदर्शक बना हुआ है। इसके कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग

क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर खनन माफियाओं की दबंगई इसी तरह जारी रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...